अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र की चार जिला पंचायत सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की घोषित सूची के अनुसार बीकापुर द्वितीय सीट से अतुल कुमार यादव बीकापुर चतुर्थ सावित्री निषाद पत्नी मोतीराम निषाद मसौधा चतुर्थ सीट से सतीश यादव और सोहावल प्रथम सीट से विनीता रावत पत्नी अजय रावत है स सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि अब 7 सीट शेष रह गई है जिन पर प्रत्याशियों का चयन होना है समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व संयोजक गंगा सिंह यादव आगामी 1 या 2 दिनों मे शेष प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रयासरत है । इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव ,पार्षद हाजी असद अहमद, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू ,अंसार अहमद बब्बन, डॉ घनश्याम यादव, अतुल यादव ,सतीश यादव, दीपक यादव राधे ,जगन्नाथ यादव, हार्दिक यादव ,राज यादव, नारायण यादव प्रभु ,विनय पाल, अरुण यादव, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे ।
7