अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। बताया कि विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त संस्तुतियों के आधार पर चयन समिति के संयोजक/जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, महासचिव बख्तियार खान ने पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर जिला पंचायत सदस्य पद के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची चस्पा की है। बताया कि शेष बचे हुए सदस्यों की सूची शीघ्र जारी की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अनूप सिंह, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, पार्षद हाजी असद अहमद, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, घनश्याम यादव, जेपी यादव, अंसार अहमद बब्बन, दीपक यादव राधे, अनिल मिश्रा, संत प्रसाद मिश्रा ,राकेश पांडे, रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
सपा ने जारी की 29 जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की सूची
			50
			
				            
							                    
							        
    
                        previous post
                    
                    
                         
			         
														

