सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या। नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी ने शहर के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर इस बिल का विरोध जताया ।सपा कार्यकर्ताओं ने इस बिल के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। धरने का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी को भारतीय समाज को बांटने का प्रयास बताया । श्री पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि यह दोनों ही बिल संविधान की मूल भावना के विपरीत हैं इस बिल के चलते जिले के सभी वर्गों के लोग आहत हैं । उन्होंने कहा कि इस बिल से धार्मिक विद्वेष बढ़ने का खतरा है। श्री पाण्डेय ने राष्ट्रपति से अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए इस बिल को तत्काल निरस्त करने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि एनआरसी को देश के नागरिकों पर थोपना सरकार का एक ऐसा प्रयास है जिसका दूरगामी परिणाम दिखाई देगा । धरने में मौजूद पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद कमर राईनी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल व एन आर सी के नाम पर यह सरकार समाज को बांटने का प्रयास कर रही है समाजवादी पार्टी इस प्रयास का विरोध करती है। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफिर मिशन ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से छोटेलाल यादव डा0 मेराज अहमद, इन्द्रपाल यादव, मो0 शोयब खान, अभय यादव, मो0 फरीद कुरैशी, जगदीश यादव, औरंगजेब खान, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, वसीर अहमद गुड्डू, ओरवनी पासवान, म0 अनिल मिश्रा, जाबिर खान, रिजवान हसनैन, जगतनारायण यादव, रवि साहू, हार्दिक यादव, वकार अहमद, मो0 जुनैद खान, तब्बू, शहबाज खान लकी, अभिषेक सिंह, विजय निषाद, मो0 आसिफ चाँद, नजीर इदरीशी, ईसा कुरैशी, कामिल हसनैन, सन्टी तिवारी, माजिस जैद, सफी अब्बास, दानिश अहमद, मो0 मोईन आदि लोग मौजूद रहे।