एडीएम सिटी को सौंपा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में इस समय अराजकता फैली है, किसान, मजदूर, नौजवान, व्यापारी, छात्र, बालिकाएं, महिलाएं, अल्पसंख्यक सभी वर्ग दहशत भरे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसी हालत में नागरिकता संशोधन कानून लाकर भाजपा की सरकार में पूरे देश में अराजकता फैल गयी है। उक्त विचार सपा राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित धरने के समय कही। प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के धरने को रोकने के लिए धरना स्थल को बन्द कर दिया तथा पार्टी कार्यालय को चारों तरफ से सील कर दिया। पार्टी नेता और कार्यकर्ता फिर भी तमाम अवरोधों को पार करते हुए पार्टी कार्यालय पहुँचे और वहाँ से धरना स्थल के लिए कूच किया। प्रशासन के रोकन के बाद सभी लोग वहीं पर धरने पर बैठ गये। धरने की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव तथा संचालन निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष यादव ने 18 सूत्रीय ज्ञापन ए0डी0एम0 सिटी को सौंपा।
धरने को पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव, पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, पूर्व विधायक अभय सिंह, रूदौली चेयरमैन जब्बार अली, अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, छोटेलाल यादव, वेद प्रकाश, के0के0 पटेल, शिवबरन यादव, सियाराम निषाद, राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, शैलेन्द्र यादव, एजाज अहमद, मो0 असलम, बाबूराम गौड़, दान बहादुर सिंह, दूधनाथ यादव, रामानन्द यादव, ओ0पी0 पासवान, मो0 आरिफ, देशदीपक वर्मा, विजय बहादुर वर्मा, इन्द्रपाल यादव, संजय यादव, मनोज जायसवाल, आबाद खान, मंजीत यादव, कमर राईन, रामबक्श यादव, सरफराज नसरूल्लाह, अरशद आलम, मो0 शुऐब, स्वामीनाथ वर्मा, मो0 रईस खान, रक्षाराम यादव, भूपेन्द्र सिंह बब्लू, ब्लाक प्रमुख तारून विजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू, ब्लाक प्रमुख लल्लन कोरी, स्नेहलता निषाद, रोली यादव, अलका कुशवाहा, अंगद चौरसिया, रवीन्द्र चौरसिया, शाह हयात मसूद गजाली,आदि ने सम्बोधित किया।