मामला इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा में दशरथ लाल पासी की हुई मौत का
फैजाबाद। इनायतनगर थाना क्षेत्र के निवासी युवक की गत दिनों इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा में दशरथ लाल पासी पुत्र रिख्खीराम की मौत हो गयी थी जिसपा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित के परिजनों को दो लाख का चेक दिया। सर्किट हाउस में चेक सौंपते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रपाल यादव, मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय यादव, मिल्कीपुर के विधान सभा अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, करन यादव मन्नू व भोला सिंह मौजूद थे।