-रुदौली व बीकापुर विधानसभा की करेगी संयुक्त चुनावी रैली
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 फरवरी को रुदौली कस्बे में 11ः00 बजे रुदौली विधानसभा व बीकापुर विधानसभा कि संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करेंगे सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रुदौली कस्बे में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे श्री यादव ने बताया कि बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर व रुदौली बिधानसभा प्रत्याशी आनन्दसेन यादव संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करेंगे ।
श्री यादव ने बताया कि अयोध्या जनपद 5 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीतेगी सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए दोनों विधानसभा में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं सभी में उत्साह का माहौल है जिससे लगता है विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत होगी इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव जिला सचिव वसी हैदर गुड्डू वरिष्ठ नेता शैलेंद्र यादव पूर्व सभासद राम भजन यादव बृजेश यादव आदि लोग सभा स्थल का निरीक्षण किया।