छुट्टा मवेशियों सहित अन्य समस्याओं को लेकर सपा सांसद ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-बीजेपी हराओ, छुट्टा मवेशियों से खेती बचाओ : अवधेश प्रसाद

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित पांच नंबर चौराहे पर फैजाबाद अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने छुट्टा मवेशियों सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को सौंपा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि चाहे ठंडी हो, चाहे गर्मी हो, चाहे बरसात हो किसान रात भर किसानों को फसलों से दूर करने के लिए खेतों में ही सोता है। यहां तक कि कोई मां अपने बच्चों के साथ चाह कर भी रात नहीं गुजार पाती है। क्योंकि उसे रात भर खेतों में रहकर सांडों से खेतों की रखवाली करना पड़ता है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि जितने जितने भी लोगों की मृत्यु आवारा पशुओं के हमले से हुई है ऐसे मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए दिया जाए और अपना एजेंडा साफ करें कि आगे किसानों को किसानों से बचाने की क्या योजना बना रही है।

उन्होंने कहा सरकार के द्वारा बनाई गई गौशालाओं में गायों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, यहां तक की जेसीबी इसलिए खड़ी है कि कब गाय मरे और कब उन्हें वहीं पर गड्ढा खोदकर दफना दिया जाए। धरने को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी हराओ, छुट्टा मवेशियों से खेती बचाओ का नारा भी दिया।उनकी सरकार आने के बाद से ही क्षेत्र में जितने भी विकास के कार्य सपा सरकार द्वारा कराए जा रहे थे। इन्होंने उसे पर रोक लगा दी। लेकिन जब से मैं पुनः आप लोगों के मतों से जीता हूं, तब से रुके हुए कार्य पुनः शुरू कराए जा रहे हैं। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने कहा अब आप लोगों को जरूरत है, मुख्य मार्ग पर आकर सांडों के विरोध में जुलूस निकाले, क्योंकि मोदी योगी हृदयहीन है। यह आंखे छीन कर चश्मा दान करते हैं इसे किसी भी प्रकार की उम्मीद मत करिए।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : मतदान केंद्रों पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां, सशस्त्र पुलिस बल ने मतदान के लिए सम्भाला मोर्चा

सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जनों मंत्री रात दिन डेरा डाले हुए हैं। लेकिन कितने बेरोजगारों नौजवानों की समस्या की तरह उनका ध्यान नहीं जा रहा है। अभी तक किसानों के खेत में छुट्टा जानवरों आतंक था, लेकिन अब सड़कों पर भी लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। मिल्कीपुर के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत इस बात का संकेत होगी कि उत्तर प्रदेश में 2027 में भारी बहुमत के साथ अखिलेश यादव की सरकार आ रही है और किसानो की सारी समस्याओं का निदान हो जाएगा। कार्यक्रम को जिला महासचिव बख्तियार खान, अनूप सिंह,रामकुमार अवस्थी,डॉ माखनलाल यादव,विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव,राम तेज यादव,महिला सभा की जिला अध्यक्ष सरोज यादव, वेद प्रकाश यादव, अधिवक्ता शिव शंकर आजाद सिंह चौहान सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव व संचालन रामजी पाल ने किया। कार्यक्रम में बडी की संख्या में सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya