केंद्रीय ग्रामीण विकास,कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री से मिले सपा सांसद अवधेश प्रसाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सौंपा 200 ग्रामीण सड़कों का प्रस्ताव, किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर की विस्तृत चर्चा

अयोध्या। गुरुवार को सांसद अवधेश प्रसाद केंद्रीय ग्रामीण विकास,कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र 54 लोकसभा फैजाबाद अयोध्या की जनहित में आवश्यक ग्रामीण विकास संबंधी तमाम सड़कों के बारे में प्रस्ताव पत्र दिया और कृषि संबंधित किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा किया।

सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि सांसद अवधेश प्रसाद ने लोकसभा क्षेत्र के पाँच विधानसभाओं दरियाबाद, रुदौली,मिल्कीपुर,बीकापुर व अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय से 200 सड़कों को बनवाने का प्रस्ताव पत्र सौंपा। सांसद अवधेश प्रसाद ने लोकसभा क्षेत्र के किसानों को उर्वरक, बीज, व खेती में उपयोग की जाने वाली दवाओं को समय उपलब्ध कराए जाने व अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्रों को अधिक से अधिक किसानों को उपलब्ध कराए जाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

केंद्रीय ग्रामीण विकास,कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान ने सांसद अवधेश प्रसाद के प्रस्ताव पर सड़कों को जल्द बनवाने व किसानों की समस्याओं को निराकरण करने का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़े  डाक विभाग वॉटरप्रूफ लिफाफे में भाइयों तक पहुंचाएगा स्नेह का धागा
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya