अयोध्या। सत्ती चौरा पुलिस चौकी के निकट दो कारों की भिड़ंत में एमएलसी लीलावती कुशवाहा घायल हो गयी जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार एमएलसी लीलावती कुशवाहा अपनी निजी कार से लखनऊ से अपने आवास अयोध्या आ रही थी कि सत्ती चौरा के पास चालक द्वारा अचानक बेक ले लेने के चलते पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया जिससे े लीलावती घायल हो गई। उन्हें पीआरवी 13019 के चालक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार चौरसिया एवं रिकाबगंज चौकी इंचार्ज अमित कुमार घायल एमएलसी के आने से पूर्व ही जिला चिकित्सालय पहुंचकर उनके उपचार में जुट गये।
Tags accident ayodhya Ayodhya and Faizabad सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा घायल
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …