अयोध्या। समाजवादी पार्टी की विधान परिषद् सदस्य लीलावती कुशवाहा के आवास पर सर्दी से निजात दिलाने के लिए गरीब, जरुरत मंद लोगो को भारी संख्या में महिलाओ को कम्बल वितरित किया गया वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में आम जनमानस परेशान है सी.ए.बी., सीएए, एन आर सी ले आ कर जनता के मन में भय पैदा कर दिया गया है जबकि जनमानस मेह्गाई, बेरोजगारी, गरीबी, अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है श्रीमती कुशवाहा ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शेष एक वर्ग के मन में भय पैदा करके वोट से बेदखल कराना चाह रही है लोकतंत्र खतरे में है श्रीमती कुशवाहा ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बहन बेटियों की न सुरक्षा कर पा रही है न इनकी भविष्य के लिए कोई योजना है पुरे प्रदेश में हत्याओं का बोल बाला है किसान, मजदूर बेहाल है वर्तमान प्रदेश और देश सरकार अपनी पीठ झूठे थपथापा रही है श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और सपा कार्यकर्ताओ का फर्जी तरीके से उत्पीड़न कर रही है आने वाले समय में इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा वरिष्ठ सपा नेता भीमल कुशवाहा ने आयी सभी महिलाओ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि २०२२ में सपा की सरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में बनने पर जरुरत मंद कमजोर महिलाओ को पेंशन एवं लोहिया आवास दिलाने का प्रयास किया जायेगा वरिष्ठ सपा नेता इंद्रपाल यादव ने कहा कि वर्तमान में छात्र, नौजवान, रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है आये दिन फर्जी एनकाउंटर हो रहे है किसान गन्ना और धान का उचित रेट न मिलने पर बेहाल है समारोह में ओरौनी पासवान, बंसराज मौर्य, अलका कुशवाहा, आस्था कुशवाहा, रानी यादव, जीतेन्द्र यादव, चौत्र पंचायत सदस्य सुनीता मौर्य, भानुमति यादव, सुनारा यादव, रेखा यादव, ज्योति श्रीवास्तव, सुमन रावत, गीतांजलि, गीता यादव, जसो, विंध्यवासिनी, गायत्री यादव, राजकुमारी, सुनीता मौर्य, विमला मौर्य, रवीना गौड़, सलमा आदि महिलाओ ने वर्तमान सरकार की डरावनी नीति की निंदा की।
9