अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर अयोध्या प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत किए गए महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की सूची प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी को भेजी थी जिस पर उन्होनें अपनी स्वकृति प्रदान कर दी है। मनोनीत किये गये पदाधिकारियों में व्यापार सभा से अध्यक्ष पद पर बद्री त्रिपाठी, महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती सरोज यादव, अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष आसिफ चांद, अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष प्रदीप चौबे, मजदूर सभा के अध्यक्ष मोहम्मद जमीर सिकंदर , शिक्षक सभा के अध्यक्ष नारायण द्विवेदी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विद्याभूषण बनाए गए हैं। सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम व जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव व महानगर कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जताई है।
सपा महानगर कमेटी ने घोषित की प्रकोष्ठ अध्यक्षों की सूची
11