राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर घर-घर दे रहे राशन किट
अयोध्या। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदो व गरीबों की मदद के लिए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मनोज जयसवाल ने हाथ आगे बढ़ाया है। श्री जायसवाल ने आज जरूरतमंदों के लिए अनाज के सैकड़ों किट की व्यवस्था की जिसमें पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के साथ अनाज की किट की सैकड़ों बोरियां का वितरण कराया गया इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि जिला सचिव मनोज जायसवाल ने लाक डाउन के दौरान जरूरतमंदो गरीबों की मदद के लिए आगे आए इनका प्रयास सराहनीय है श्री पांडेय ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं को यह संकल्प दिलाया है कि इस विपरीत परिस्थिति में प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एड़ी चोटी एक कर दें उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो की प्रेरणा से समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं गरीबों की मदद का जो अभियान चला रखा है उसमें मनोज जयसवाल का सहयोग सराहनीय है इस अवसर पर पार्षद फरीद कुरैशी, अजय विश्वकर्मा, शहबाज खान लकी आदि लोग मौजूद रहे ।