मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के नेता पवन कुमार उपाध्याय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। सांसद लल्लू सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई पवन कुमार उपाध्याय समाजवादी पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं उन्हें क्षेत्र में बड़ा ब्राह्मण चेहरा के रूप में सपा देखती थी उनके भाजपा में जाने से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है रविवार को श्री उपाध्याय अपने कुमारगंज आवास से कार्यक्रम स्थल पर लंबे लावलश्कर के साथ क्षेत्र के करीब दर्जनों ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों के साथ पहुंचे जहां पर कार्यक्रताओं ने उनका सांसद की मौजूदगी में फूल मालाओं से स्वागत किया लोगों को संबोधित करते हुए पवन कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोहिया के विचारों के विपरीत चल रही है जो कि पार्टी के लिए अच्छा नहीं है अखिलेश यादव यादव द्वारा सदन के अंदर काश्मीर में धारा 370 का विरोध करने को लेकर लोगों में नाराजगी है इसलिए पार्टी में रहना संभव नहीं द्य सांसद ने उपाध्याय को भाजपा की नीतियों विचारों तथा कार्यों के बारे में बताते हुए सबके साथ मिलकर आगे चलने की बात कही। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमानीगंज बंशीधर शर्मा ,प्रतिनिधि मिल्कीपुर जनार्दन मौर्य ,कुंवर बहादुर मिश्रा, रामकेवल मिश्रा ,बबलू पासी ,रवि तिवारी ,पुतान तिवारी ,राजेश सिंह राजेंद्र सिंह, विनय गुप्ता, खुशीराम कौशल , संतोष सिंह, संतोष शुक्ला ,प्रधान प्रतिनिधि जोरियम अखिलेश, साहब प्रसाद कौशल, सुनील तिवारी श्री कृष्ण दुबे ,रोशनलाल कौशल, सुरेश सिंह प्रधान तिंदौली , बैजनाथ वैश्य , वीरसेन सिंह ,अशोक मिश्रा, हनुमान प्रसाद गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Milkipur थामा भाजपा का दामन पवन कुमार उपाध्याय
Check Also
शिक्षा से ही देश का विकास संभव : राजीव रत्न सिंह
-कैंप में दिव्यांग बच्चों को बांटे गये निःशुल्क उपकरण मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट …
3 Comments