कहा-अखिलेश यादव ने बनवाया था लखनऊ का अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में बना था लखनऊ का अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम। उक्त उद्गार सोहावल क्षेत्र के ग्राम कोला शरीफ में चल रही बहुचर्चित मख़दूमिया प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने व्यक्ति किया।
एजाज अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में खेल और खिलाड़ियों का सम्मान बड़ा था जिसकी देन है कि आज लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेले जा रहे हैं। हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों से अपील करते हुए एजाज़ अहमद ने कहा कि आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव जी के हाथों को मज़बूत करें जिससे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का भविष्य सुनहरा हो सके। एजाज़ अहमद ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन स्वरूप समाजवादी पार्टी की तरफ से मैन आफ दी सीरीज एक साइकिल देने की घोषणा भी की।