-लगातार दूसरी बार चेयरमैन बने जब्बार अली, बसपा प्रत्याशी शारिक को 562 वोटों से हराया
रुदौली। आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली ने सपा प्रत्याशी जब्बार अली लगातार दूसरी बार विजयी हुए, इन्होंने बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शारिक को 562 वोटों से हराया। बीजेपी प्रत्याशी राजेश गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे, वही विनोद लोधी चौथे नंबर पर रहे। सपा प्रत्याशी जब्बार अली को 8848 वोट मिले, बीएसपी प्रत्याशी मोहम्मद शारिक को 8286 वोट मिले, बीजेपी प्रत्याशी राजेश गुप्ता को 7798 वा निर्दलीय प्रत्याशी विनोद लोधी को 7140 वोट मिले।
नगर पालिका परिषद रुदौली में बीजेपी प्रत्याशी को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी के 8 सभासद प्रत्याशी जीते,सपा के 7, बसपा के 3 व निर्दलीय 7 प्रत्याशी जीते। वहीं मां कामख्या धाम से बीजेपी प्रत्याशी शीतला प्रसाद शुक्ला ने सपा प्रत्याशी अनित शुक्ला को 312 वोट से हराया।