Breaking News

समाज के हर वर्ग के लिए सपा ने किया काम : प्रदीप कुमार

-संविधान बचाओ संकल्प यात्रा का सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

अयोध्या। संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के आज जिला आगमन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प एक बार फिर दोहराया। संविधान बचाओ संकल्प यात्रा का नेतृत्व करते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है, अधिवक्ताओं के लिए तो समाजवादी पार्टी की सरकार ने ऐसे ऐसे कार्य कर दिए हैं जो अब मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए चेंबर बनवाने के साथ-साथ अधिवक्ता शेडों का निर्माण भी समाजवादी पार्टी की सरकार में ही हुआ, अधिवक्ता के हितो की रक्षा के लिए तमाम ऐसी योजनाएं समाजवादी पार्टी ने लागू की जिसका आज तक अधिवक्ता लाभ ले रहे हैं ।उन्होंने कहा कि अयोध्या जनपद में भी सपा सरकार में अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता चेंबर, अधिवक्ता शेड ,अधिवक्ता कैंटीन समित अधिवक्ता हित की तमाम योजनाओं को प्रदेश सरकार ने लागू किया था। इसके साथ ही सभी तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं के लिए हाल भी सपा सरकार ने ही बनवाए ।उन्होंने कहा कि इस बार आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अधिवक्ता ने कमर कस ली है, इसके साथ ही प्रदेश की जनता ने भी सपा को जिताने का मूड बना लिया है।

सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी का कोई भी विकल्प नहीं है ,इस बार विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनी तो समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि सपा सरकार में अधिवक्ताओं के लिए जो काम पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया है आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है सपा की सरकार जब बनेगी अधिवक्ताओं का मान सम्मान रखा जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि जिले के अधिवक्ताओं ने भी समाजवादी पार्टी को इस बार पूरा समर्थन देने का मन बना लिया है, जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का ही प्रत्याशी जीतेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया उन्होंने कहा 2022 में सपा की सरकार बनाता तय है पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी की संविधान बचाओ संकल्प यात्रा का जिले में प्रवेश करने पर जगह-जगह स्वागत किया गया, उसके बाद पार्टी कार्यालय पहुंचने पर संकल्प यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया ।

इस मौके पर मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव बख्तियार खान वरिष्ठ नेता छेदी सिंह एडवोकेट मंसूर इलाही इलाही चौधरी बलराम यादव एडवोकेट आबाद खान एडवोकेट चंद्रभान यादव महासचिव अधिवक्ता सभा के पी सिंह प्रदेश सचि व अधिवक्ता सभा छोटे लाल यादव सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी रामलहू यादव जिला सचिव समाजवादी पार्टी अंसार अहमद जिला सचिव शिव शंकर यादव अध्यक्ष मिल्कीपुर विधानसभा यशपाल सिंह श्रावस्ती प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा संतराम यादव जिला सचिव अधिवक्ता सभा कर्मवीर यादव प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा दानबहादुर सिंह जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा सिराज अहमद खान प्रदेश सचिव अधिवक्ता समाज अर्जुन यादव प्रदेश सचिव राजित राम यादव कार्यकारिणी प्रियंका यादव स्वतंत्रतलता विपिन यादव राष्ट्रीय सचिव मुलायम यूथ ब्रिगेड राहुल एडवोकेट अखिलेश पांडे आनंद चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश यादव बाबूराम गौड़ अभय यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुलायम यूथ दीपक यादव आफताब अहमद खान एडवोकेट अरसद उल्लाह एडवोकेट चौधरी अजीमुद्दीन छेदी सिंह एडवोकेट चौधरी देवेश कुमार नसीम अहमद एडवोकेट राम धीरज एडवोकेट राजकुमार मौर्य अजय विश्वकर्मा एडवोकेट तरन्नुम बानो एडवोकेट सहज राम यादव एडवोकेट हेमन्त यादव एडवोकेट सरोज यादव श्री चंद यादव विशाल मणि यादव करण यादव आदि शामिल रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  समाजसेवी राजन पाण्डेय ने गरीब महिलाओं के साथ मनाई दीपावली

About Next Khabar Team

Check Also

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.