-11 मार्च को लखनऊ से गोरखपुर जाएंगे बाबा
-अवधेश प्रसाद को सपा सरकार की कैबिनेट की बताया शोभा
मिल्कीपुर। बीजेपी के छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं। बड़े नेता बड़ा झूठ और जो सबसे बड़े नेता हैं वह सफेद झूठ बोलते हैं। बीजेपी सब को धोखा दे रही है। किसानों को संकट में डाला नौकरी के लिए नौजवानों को इंतजार करवाया। भाजपा के बाबा ने कहा था कि गर्मी निकाल देंगे लेकिन आज मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़ देख कर यह साफ जाहिर हो गया है कि मिल्कीपुर वाले बाबा की भाप निकाल देंगे। बाबा जी की गौशाला में गाय भूखी मर रही है उन्हीं का पाप लगा है और उनकी कुर्सी छिनने वाली है। समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर वोट दें, हम सांड़ को हटा देंगे। सात फेरों का भी बहुत महत्व है सात फेरे हम पूरे होने जा रहे हैं ऐतिहासिक भीड़ और सफल कार्यक्रम सपा सरकार में अवधेश प्रसाद के सीनियर मंत्री बनने की ओर इशारा कर रहे हैं। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित इनायत नगर की पांच नंबर चौराहे पर सपा प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा।
पांच नंबर चौराहे पर शुक्रवार को आयोजित जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के समय समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा दी गई एंबुलेंस और बनवाए गए मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल ही काम आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही एंबुलेंस दोगुना करेंगे और मेडिकल कॉलेजों में गरीबों का निशुल्क इलाज होगा। उन्होंने प्रदेश के गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान इंटर पास करके 12वीं में जाने पर लैपटॉप मिलने पर चुटकी लेते हुए कहा कि बाबाजी लैपटॉप और स्मार्ट फोन नहीं चलाना जानते। जनता ने जब से बाबा की खटिया खड़ी कर दी है इनके चेहरों पर 12 बज रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा ताकि मैं 12:00 बजे सोकर उठता हूं मेरे आवास और मुख्यमंत्री आवास की थी बाल फटी हुई है मैं लगातार उनकी निगरानी कर रहा हूं। उनके घर से धुआं उठता है। उन्होंने कहा कि कुछ पुताई करने वाले जा रहे थे। मैंने पूछा कहां जा रहे हो। तब उन्होंने बताया कि मैं मुख्यमंत्री आवास की पुताई करने जा रहा हूं। धुएं के काले धब्बे पोतने जा रहा हूं। अब बाबा जी जाने वाले हैं। उन्होंने 11 मार्च की तारीख का टिकट लखनऊ से गोरखपुर के लिए बुक करा लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोर परिवार वादी कहे जाने की भी चुटकी ली और कहा कि बाबा जी जब जब लखनऊ जाएंगे तो उन्हें चाहिए की गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेते जाए। सपा प्रमुख ने किसानों के यूरिया एवं डीएपी खाद के संकट का हवाला देते हुए कहा कि मैं तो सोचता हूं कि बीजेपी वालों ने खाद की चोरी कहां से सीखी है हमें तो लगता है पारले जी के बिस्कुट से चोरी सीखी है क्योंकि महंगाई बढ़ने के साथ-साथ पारले का पैकेट भी छोटा हो गया है वैसे बीजेपी वालों ने खाद की बोरी से 5 किलोग्राम कम कर दिया है डीजल और पेट्रोल महंगा हुआ है। गरीबों तथा नौजवानों की गाड़ी खड़ी है। उन्होंने सरकारी संपत्तियों रेल, हवाई जहाज सहित अन्य कई प्रतिष्ठानों को बेच दिया है।
उन्होंने कहा कि अबकी बार न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी। उन्होंने कहा कि 97 हजार एवं 69 हजार शिक्षक भर्ती में नौजवानों के साथ अन्याय हुआ है जबकि प्रदेश में सरकारी नौकरी के 11 लाख पद रिक्त है। सपा सरकार बनते ही पुलिस, फौज तथा शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर नौकरी देकर नौजवानों का भाग्य चमकाएंगे। उन्होंने अपने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि सपा सरकार बनते ही तीन उत्तर यूनिट फ्री बिजली तथा किसानों की सिंचाई पूरी की जाएगी। जब से मेरे द्वारा 300 यूनिट बिजली और बिजली से सिंचाई फ्री किए जाने का ऐलान किया गया है तब से भाजपा की ही बत्ती गुल हो गई है उन्होंने अंबेडकरनगर स्थित टांडा थर्मल पावर का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही मेरे द्वारा इसे शुरू कराया गया था। उन्होंने सपा सरकार में डायल 100 पुलिस टीम का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 112 करते हुए पुलिस को कबाड़ा कर दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि मेरे द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा किए जाने के बाद और राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकारों ने भी पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की योजना बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने समाजवादी पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि बहन बेटियों को अब हजार रुपए समाजवादी पेंशन दी जाएगी। यही नहीं यूपी वाद दिल्ली में बजट में गरीबों को राशन का कोई जिक्र ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही 5 साल राशन फ्री मिलेगा तथा गरीबों के लिए 1 लीटर कड़वा, 1 किलो ग्राम घी और 1 किलोग्राम मिल्क पाउडर भी दिया जाएगा। पूर्व मंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को अपने पिता मुलायम सिंह का बेहद करीबी बताया जिसे सुन अवधेश प्रसाद भावुक हो गए और खचाखच भीड़ के सामने रोने की मुद्रा बना ली। उन्होंने अवधेश प्रसाद को अपनी सरकार के कैबिनेट का शोभा बताया और कहा कि उनके प्रेम में जुटी यह भीड़ इस बात का परिचायक है कि उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की जमानत जप्त है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में श्रवण के हमलों से लोगों की मौत हुई है, उस परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। इसके साथ साथ किसानों की जो फसलों का नुकसान हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति भी की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान मौलिक अधिकार पार्टी के मिल्कीपुर प्रत्याशी राधेश्याम कोरी एवं बहुजन समाज पार्टी की ओर से पूर्व घोषित प्रत्याशी सूरज चौधरी एवं कांग्रेस की पूर्व घोषित प्रत्याशी नीलम कोरी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी दिलाई गई। कार्यक्रम को सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, अजीत प्रताप सिंह उर्फ राहुल सिंह, चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह, बलराम मौर्य, राकेश चौरसिया, रामजी पाल, तेजवंत सिंह, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, मयूरी तिवारी, पृथ्वीराज यादव सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश सोनी ने अपने संगठन की ओर से समाजवादी पार्टी का समर्थन किए जाने का ऐलान भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह, प्रदीप यादव, सपा मीडिया प्रभारी लवलेस पांडे उर्फ कट्टू, अवधेश यादव, डॉ आशीष सिंह राका सहित भारी संख्या में सपा नेता, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी ग्रामीण मौजूद रहे।