सपा-बसपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी का नामांकन 11 को
अयोध्या। समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकारों में जितना सम्मान अधिवक्ताओं को मिला उतना सम्मान आज तक किसी भी सरकार में नहीं मिला चाहे वह तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव हो या अखिलेश यादव, दोनों सरकारों में अधिवक्ताओं को मान सम्मान मिला। यह बातें सपा कार्यालय लोहिया भवन में समाजवादी अधिवक्ता सभा के एक दिवसीय सम्मेलन में गठबंधन के प्रत्याशी आनंदसेन यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अधिवक्ताओं को केवल छलने का काम किया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों को बेवकूफ बनाने का काम किया है जिसका जवाब जनता लोकसभा चुनाव में देगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने ने कहा कि न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं की अब जिम्मेदारी है कि देश के लोकतंत्र व संविधान को बचाएं। अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी श्री सेन को विजय दिलाने के लिए अधिवक्ता सभा सभी अधिवक्ताओं के घर घर जाकर व्यापक रूप से जनसंपर्क अभियान चलाएगी। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव व संचालन जिला महासचिव चंद्रभान यादव ने किया। इस मौके पर गठबंधन के प्रत्याशी श्री सेन का माला पहनाकर अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि श्री सेन 11 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे अधिवक्ता सम्मेलन में कृष्ण कुमार पटेल, छोटेलाल यादव, सरफराज नसरूल्लाह, सुनील कुमार वर्मा, चैधरी देवेश कुमार सिंह, राम धीरज यादव, शरद यादव, चंद्र लाल निषाद, नसीम अहमद, अशोक तिवारी, शिव कुमार यादव, कैलाश यादव, अखंड यादव, राजीव कुमार, विपिन सिंह आदि अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।