सपा ने अयोध्या एयरपोर्ट में रोड़ा अटकाने का किया काम : सीएम योगी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा-सपा का नाम ही विध्वंसात्मक पार्टी होना चाहिए

अयोध्या। राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के निशाने पर समाजवादी पार्टी रही। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में रोड़ा अटकाने का काम किया था, सपा का नाम ही विध्वंसात्मक पार्टी होना चाहिए। यह न कभी अच्छा कर सकते, न सोच सकते। इनकी सोच आतंकियों, अपराधियों, विकास में रोड़ा अटकाने व अराजकता फैलाने वालों के साथ होती है। यह विकास के पग-पग पर रोड़ा अटकाएंगे। उनका काम है रोड़ा अटकाना, हमारा काम है बैरियर हटाकर विकास के कार्य को प्रशस्त कर लेना। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस वर्ष के अंत तक यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाएगा।
सीएम योगी ने भाजपा के महापौर प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित किया।

सीएम ने अपील करते हुए ये भी कहा कि अयोध्या पावन धाम है, यहां से सकारात्मक व सात्विक प्रवृत्ति के लोग ही जीतकर जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या आज अपने गौरव के साथ दुनिया को आकर्षित कर रही है। 2017 के पहले जो लोग अयोध्या का नाम लेने व आने में कतराते थे। आज उनमें अयोध्या आने की होड़ लगी है। हर व्यक्ति देखना चाहता है कि आखिर अयोध्या में क्या है। उन्हें नहीं मालूम कि रामभक्तों ने 500 वर्ष से इस लड़ाई को रुकने व थमने नहीं दिया। निरंतर संघर्ष-प्रयास होता रहा। हम सभी पीएम मोदी के नीति व युक्ति के आभारी हैं। उन्होंने राम जन्मभूमि मुक्ति के इस अभियान को जो स्वरूप दिया कि उसका परिणाम है कि इस वर्ष के अंत तक राम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण का काम पूरा होगा। तब अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी में से एक होगी।

इसे भी पढ़े  कान्हा गौशाला में गायों की असमय मृत्यु पर गरमाई सियासत

योगी ने अयोध्या को लेकर जनसभा में कहा कि रामनगरी को नगर निगम के रूप में मान्यता देने के लिए हस्ताक्षर करने का सौभाग्य मुझे मिला। वहीं, कुछ लोग रामभक्तों का लहू बहाकर अयोध्या को बदनाम कर रहे थे पर जब हमें अवसर मिला तो हमने अयोध्या की पुरातन रामराज्य की पहचान दिलाने का प्रयास किया। ’जब नर करहिं परस्पर प्रीति, चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति’ हम सभी ने इस भाव के साथ अयोध्या में कार्य किया। आज अयोध्या बदल रही है, सबको आकर्षित कर रही है। हमारे जनप्रतिनिधियों ने पूरी ताकत के साथ इस कार्य को बढ़ाया, इसलिए हम चाहते हैं कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए महंत गिरीश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में बोर्ड बने।

सीमए योगी ने कहा कि अयोध्या में आज सब कुछ है। पिछली सरकार के लोग भी चुनाव लड़ने आए हैं, पूछिए कि 2012 में जब सपा की सरकार बनी थी तो उन्होंने पहला फैसला रामजन्म भूमि पर हमला करने वाले आतंकवादियों से मुकदमा वापस लेने का कुत्सित प्रयास किया था पर उच्च न्यायालय ने सपा की इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया। हमने सबसे पहले अवैध बूचड़खानों को बंद कराया। बहन-बेटियों की रक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कवॉड का गठन किया। नगर निगम के रूप में मान्यता देकर नगर निगम व जनपद का नाम अयोध्या किया। उनकी सहानुभूति आतंकियों के साथ है। वे आतंकवादियों पर दायर रामजन्मभूमि के हमले के मुकदमे को वापस लेने का कार्य करते हैं, जबकि हमारी प्राथमिकता प्रदेश व 25 करोड़ जनमानस है। प्रदेश की आस्था, सुरक्षा है। हमने सुरक्षा को प्राथमिकता दी। जब पीएम ने राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन किया तो दुनिया का नजरिया बदल गया।

इसे भी पढ़े  चेकिंग व रिचेकिंग का चक्र, है आवेशी-बाध्यता दुष्चक्र : डा. आलोक मनदर्शन

चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने बताया कि हमने हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ दिलाकर रामराज्य की संकल्पना को साकार किया। अयोध्या की सड़कें चौड़ी हो रही हैं, अभी तो कष्ट हो रहा होगा पर इस वर्ष के अंत तक जब काम हो जाएगा तो इसके आगे देश-दुनिया की सड़कें फेल होंगी।

देश की पहली सौर सिटी बनेगी अयोध्या :योगी

-चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या देश की पहली सौर सिटी बनने वाली है। जिसका मतलब है कि अयोध्या सूर्ववंश की राजधानी है। यहां पर सारी बिजली कहीं और से नहीं सोलर इनर्जी के माध्यम से आयेगी। लोगो की खाली छत उस घर की बिजली की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी। महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की छतों पर बिजली जेनरेशन का कार्य होगा। नहरों के किनारे, सरयू मैया किनारे सौर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन का कार्य होगा।

उन्होने कहा कि 2017 के पहले अयोध्या का नाम लेने से जो कतराते थे आज उनमें अयोध्या आने की होड़ लगी है। हर व्यक्ति देखना चाहता है कि अयोध्या में क्या हो रहा है। मोदी ने रामजन्मभूमि अभियान को नया स्वरुप दिया। जिसका परिणाम है कि आज रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण का कार्य जब तक पूरा होगा तब तक अयोध्या विश्व की सवोत्तम नगरी होगी।

अयोध्या में जल्द 25 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा प्रारम्भ होगी। उक्त चुनावी जनसभा में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के अलावा सांसद लल्लू सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, डा. अमित सिंह चौहान सहित सत्ताधारी पार्टी के अनेक पदाधिकारियों आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जनपद के प्रभारी सूर्यप्रताप शाही ने भी भाग लिया।

इसे भी पढ़े  कर्मयोग केवल एक आध्यात्मिक दर्शन नहीं, बल्कि जीवन का व्यावहारिक मार्गदर्शन : एल. वेंकटेश्वरलू

 

सपा से आये नेताओं का सम्मान, अपनों का अपमान

अयोध्या । जीआईसी मैदान में सीएम की चुनावी जनसभा के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां सपा से नए नए आए नेता का सम्मान दिखा तो पुराने स्थानीय नेता अपमानित होते नजर आए। दरअसल सपा नेता मनोज जायसवाल ने गुरुवार को पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। मनोज को जनसभा के मंच पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाजपा का झंडा देकर पार्टी में शामिल कराया। थोड़ी ही देर बाद सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंच पहुंच गए। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल, पूर्व जिला अध्यक्ष बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, महामंत्री परमानंद मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव आदि को योगी के मंच पर ही जाने से रोक दिया गया। पुलिस ने इन नेताओं को बाहर ही रोक दिया। जब उक्त नेताओं ने पुलिसवालों से मंच तक जाने की जिद की तो उनके साथ दुर्व्यवहार भी हुआ। खुद की बेइज्ज्ती होते देख नेता जनसभा स्थल के बाहर ही खड़े रहे। तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya