सपा ने प्रदेश में किया सबसे अधिक विकास कार्य : हीरालाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– सपा एमएलसी ने इंटरलॉकिंग सड़क का किया शिलान्यास

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व फैजाबाद अंबेडकरनगर क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने आज यहां कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के विकास के लिए जितना कार्य किया है उतना किसी भी राजनीतिक दल ने आज तक नहीं किया। मिल्कीपुर ब्लाक की ग्रामसभा मजनाई में इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास करते हुए एमएलसी हीरालाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी ने दोनों ही सरकारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारें आम आदमी को त्रस्त करने में लगी हुई है। श्री यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है । नौजवान, महिलाएं, बेरोजगार, किसान समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा जिस पर भाजपा की सरकार जुल्म न ढा रही हो, ऐसे में इन सरकारों को जड़ से उखाड़ फेंकना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में जिन जिन योजनाओं को मूर्त रूप दिया वर्तमान भाजपा सरकार उन्हीं कार्यों का फीता काटने में लगी है लेकिन जनता सब कुछ जानती है ।समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि आज ग्राम सभा मजनाई के प्राथमिक विद्यालय बनखोदवा से बनखेदवा गांव तक इंटरलॉकिंग कार्य का एमएलसी हीरालाल यादव ने शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को किसान विरोधी कानूनों के बारे में भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पवन यादव ने किया। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधान श्रीमती नीरा यादव की उपस्थिति में हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल , जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव , पूर्व अध्यक्ष मजदूर सभा जगपाल यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष हरंग्टीनगंज रणधीर यादव, प्रधान शिव कुमार यादव, कोटेदार राजेश पान्डे, पूर्व बीडीसी रामशंकरन यादव ,राकेश रावत, सत्यनारायण यादव, शिवकुमार उपाध्याय, देवकीनंदन पांडे, कन्हैया लाल यादव त्रिलोकीनाथ, केशव प्रसाद उपाध्याय, वीरेंद्र यादव, मोहम्मद अकरम आदि मौजूद रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya