Breaking News

तहसील मुख्यालयों पर सपा ने किया प्रदर्शन

-सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित 16 सूत्रीय मांगपत्र

अयोध्या। यूपी की डबल इंजन की भाजपा सरकार हिटलर और मुसोलिनी की तानाशाही से कई कदम आगे निकल चुकी है। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सत्ता के सहारे प्रशासन को माध्यम बनाकर डरा कर धमकाकर, फर्जी मुकदमे में फंसाकर, प्रलोभन और धनबल के सहारे चुनाव जीता गया। तमाम जगहों पर नामांकन तक नहीं करने दिया गया जो लोकतंत्र के सर्वथा विपरीत है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद की सभी तहसीलों पर किए गए प्रदर्शन के समय कही गईं। सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में 16 मांगों की पट्टियों को लेकर प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाय, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाय। किसानों के गन्ना बकाया 15 हजार करोड़ का भुगतान कराया जाय, काला कृषि कानून वापस लिया जाय, बढ़ती मंहगाई (पेट्रोलियम पदार्थों की) पर रोक लगाई जाए, बेरोजगारों को रोजगार दिया जाय, उत्तर प्रदेश की ध्वस्त कानूनव्यवस्था दुरुस्त की जाय, सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जायँ, उत्तर प्रदेश में हो रहे संगठित अपराधों पर रोक लगाई जाए, उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त की जाय, भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, कोरोना काल में हुए सरकारी भ्रष्टाचार की जांच हो, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली व हिंसा की जांच कराई जाए, पत्रकारों पर हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक लगायी जाय, दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद हो और पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती बंद हो। सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर, पूर्व राज्यमंत्री आनंदसेन यादव सोहावल तहसील पर, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन सदर तहसील पर, जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव और अभय सिंह पूर्व विधायक ने बीकापुर तहसील पर और पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी ने रुदौली तहसील पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव बीकापुर, सोहावल और रुदौली तहसील के प्रदर्शन में शामिल थे। जिला महासचिव बख्तियार खान मिल्कीपुर तहसील में शामिल हुए, मो अली, उमेश यादव, मो आरिफ, डॉ पुष्कर यादव आदि रूदौली तहसील में, पारसनाथ यादव, रोली यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, चौधरी बलराम यादव, जयसिंह यादव, मो हलीम पप्पू, एजाज अहमद, हाजी असद अहमद, ईश्वर लाल वर्मा, पृथ्वीराज यादव, सियाराम निषाद, के के पटेल, छोटेलाल यादव, पप्पू यादव, जुग्गीलाल यादव, आबाद अहमद, बिंदेश्वरी यादव, अतुल यादव, चौधरी मनोज वर्मा संजय सिंह राजू, भानु यादव स्वामीनाथ वर्मा मोहम्मद असलम रमाकांत यादव राजकुमारी वर्मा अतुल यादव अजीत पटेल बृजेश यादव सुरेंद्र यादव रविंद्र यादव धर्मवीर वर्मा विजय प्रताप सिंह पप्पू निजामुद्दीन प्रधान नंदन सिंह, माखन लाल यादव, यदुनाथ यादव, राम बहादुर यादव, वेद प्रकाश यादव, महेन्द्र यादव, छोटेलाल यादव, मदन यादव, इन्द्रपाल यादव, अवधेश यादव, चन्द्रभान यादव, गौरव पाठक, राम लुटावन यादव, उदयराज यादव, ब्रह्मानन्द यादव, सिराज अहमद, अमन यादव, उमाशंकर पाल, शशांक शुक्ला, सुजीत यादव, राम दुलारे यादव, सुनीता श्रीवास्तव, सुनीता कोरी, अशोक वर्मा, मंजू रावत, गुलाब सिंह यादव, राजकुमार, काशीराम पाल, रामतेज यादव, रामजी पाल, मो0 सुहेल, मो0 शोएब, मंजीत यादव, राजामान सिंह, राम चेत यादव, साहब लाल यादव, राशिद जमील, अनिल यादव, सलीम खान, रामचन्दर रावत, राजू वर्मा, उमेश यादव, अंगद यादव, खामा यादव, डाक्टर राम प्रताप यादव, राम अचल यादव आदि मौजूद रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  अभियान में पांच वांछित और वारंटियों की हुई गिरफ्तारी

About Next Khabar Team

Check Also

अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन

-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.