– एसडीएम को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन
सोहावल। समाजवादी युवजनसभा के पदाधिकारियों ने भाजपा की जन विरोधी सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य ना बढ़ाने व डीजल, पेट्रोल रसोई गैस में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ युवजनसभा जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी सोहावल को सौंपा गया। जिसमें डीजल पेट्रोल रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लेने, गन्ने का दाम 450 रुपए करने, चीनी मिलो में गन्ना किसानों के साथ होने वाली घटतौली पर रोक लगाने ,जौनपुर में किशन यादव की पुलिस कस्टडी में हुई मौत की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने, रौनाही से देवड़ी तथा बड़ागांव से अमानीगंज जर्जर मार्ग की मरम्मत कराने सहित आदि मांगे शामिल रही। जय सिंह यादव यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार डीजल पेट्रोल रसोई गैस और खाद में वृद्धि की जा रही है जिससे गरीबों पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है एवं किसानों की खेती की लागत बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार द्वारा किसानों की उपज का सही मूल्य ना देने से किसान लगातार परेशान हो रहे हैं भाजपा की पिछले 4 वर्षों की सरकार में गन्ने का दाम एक बार भी नहीं बढ़ाया गया है उन्होंने मांग की कि गन्ने की खेती की लागत को देखते हुए गन्ने का दाम 450 रूपये करने एवं रसोई गैस डीजल पेट्रोल के बढ़े दाम वापस लिए जाएं इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा वर्मा, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष राशिद जमील, अजय रावत, अवधेश गोस्वामी ,दीपक यादव, मनोज यादव, रामचंद्र रावत, अशोक यादव, जितेंद्र रावत ,शरद पासवान, वीर सैन यादव,अनिल वर्मा, गौतम यादव, विकास वर्मा ,मस्तराम यादव ,अरविंद यादव, आकिब खान, मोहम्मद अंसार ,दान बहादुर यादव, राधेश्याम रावत ,शरद पासवान ,देवेंद्र यादव ,रिंकू यादव ,राजेश कुमार, राजकमल आदि लोग मौजूद रहे।