अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन के नेतृत्त्व में समाजवादी पार्टी का महानगर प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्ता से मिलकर मो0 बारिक के सकुशल वापसी के लिये वार्ता की, दिल्ली दरवाजा निवासी मो. बारिक पचीस दिनों से लापता हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि मो बारिक का परिवार बहुत परेशान है पूर्व मंत्री ने माँग की एक टीम गठित कर इसकी जाँच करा कर जल्द से जल्द गुमशुदा मो बारिक का पता लगाया जाए। पुलिस महानिरीक्षक ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पूरे घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गुमशुदा मो बारिक का परिवार भी मौजूद था, प्रतिनिधिमण्डल में महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव , महासचिव हामिद जाफर मीसम ,मंसूर इलाही एडवोकेट, शावेज़ जाफ़री एडवोकेट,पार्षद हाजी असद , पूर्व प्रदेश सचिव मो० सुहैल , पार्षद फरीद कुरैशी ,रामप्यारे पहलवान,इमरान खान मौजूद थे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्त पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय महानगर प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …