– सीएम के निर्देश पर एसएसपी प्रशांत वर्मा का सराहनीय कदम
अयोध्या। सीएम योगी द्वारा अयोध्या के घाटों मंदिरों के आसपास सफाई को लेकर दिए गए निर्देश के बाद एसएसपी प्रशांत वर्मा ने घाटों की सफाई को लेकर सराहनीय कदम उठाया है। एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने गुप्तार घाट पर जाकर वहां के दुकानदारों के साथ मीटिंग करके उन्हें घाटों को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने की बात बताई। घाट पर ठेला खोमचा लगाने वाले तथा नाविकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि अयोध्या स्वच्छ व सुंदर रहे जिससे यहां आने वाले पर्यटक आकर्षित हो और यह संदेश पूरी दुनिया मे जाए।
घाटों की स्वच्छता हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने डस्टबीन रखने का निर्देश दिया। तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट रतन शर्मा मीरन घाट चौकी इंचार्ज शिवानंद यादव को उक्त आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया। सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों पर बेहतर सफाई रखने और आने वाले ग्रहको को कूड़ेदान का उपयोग करने को प्रेरित करने को भी कहा गया।
एसपी सिटी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत घाट पर उपस्थित लोगों को तिरंगा भेंट कर उसे अपने घरों पर लगाने की भी बात कही।