अयोध्या। छोटे लोहिया के नाम से मशहूर स्व. जनेश्वर मिश्र के 87वें जन्मदिवस पर पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्र्यापण करके उन्हें याद करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। उक्त अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने स्व0 मिश्र को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि छोटे लोहिया जीवन पर्यन्त समता और समानता के लिए संकल्पित रहे। समाजवादी आन्दोलन को डा0 राम मनोहर लोहिया के बाद स्व0 जनेश्वर मिश्र ने ही आगे बढ़ाया। पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्र्यापण करने वालों में जिला महासचिव बख्तियार खाॅं, महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, हामिद जाफर मीसम, अमृत राजपाल, अंसार अहमद बब्बन, चन्द्रभान यादव एडवोकेट, विजयभान, शिवांशु तिवारी, आकिब खान, इश्तियाक खान आदि लोग शामिल थे।
Tags ayodhya Faizabad छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जन्मदिन सपा
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …