-एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
अयोध्या। सामाजवादी पार्टी कर्यालय पर डिंपल यादव की जीत का जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने इस मौके पर कहा की आज मैनपुरी की जनता ने दिखा दिया की नेता जी को वो कितना प्यार करती है , इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं मैनपुरी की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं आपने लोकतंत्र की लाज रखी प्रशासन की तमाम कोशिशों को नाकाम करते हुए आपने डिंपल जी को भारी जीत दिलाई, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा सरकार लोकतंत्र का गला घोटना चाहती है, इसका जीता जागता रामपुर सुबूत है ,
डिंपल की जीत नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि है आज प्रसपा का सामाजवादी पार्टी में विलय हो गया इसकी भी सभी को बधाई देता हूं ।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, मो हलीम पप्पू, राम अचल यादव, मनोज जयसवाल,सरोज यादव, अपर्णा जयसवाल, हाजी असद, संजय सिंह, बाबूराम गौड़, छोटे लाल यादव,अमृत राजपाल दानबहादुर सिंह रिक्की यादव, शादमन खान, शादाब खान ,नूर बाबू, नौशाद राईन, शाहबाज लकी, रोहित यादव भल्लू, अरौनी पासवान, बब्बन प्रधान, सहित इत्यादि लोग मौजूद थे।