अयोध्या। समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन को जीत दिलाने के लिए चुनाव प्रचार अभियान का श्रीगणेश मंगलवार 26 मार्च से करेगी जिसके लिए पार्टी ने कार्यक्रम बनाया है। सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर मंगलवार से पांचों विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा की कमेटी, जोन, सेक्टर व बूथ के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठकें होंगी जिसमें सपा बसपा के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व पार्टी के प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बैठकों में शत प्रतिशत सभी की उपस्थिति के लिए अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत 26 मार्च मंगलवार रुदौली, 27 बीकापुर, 28 गोसाईगंज, 29 मिल्कीपुर, 30 को अयोध्या में बैठक होगी। प्रवक्ता ने बताया कि रुदौली विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव व प्रभारी मनोज जयसवाल, बीकापुर अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल व प्रभारी बाबू राम गौड़, गोसाईगंज अध्यक्ष सियाराम निषाद व प्रभारी राम सुंदर यादव, मिल्कीपुर अध्यक्ष डॉ वेदप्रकाश यादव व प्रभारी बख्तियार खान, अयोध्या अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू व प्रभारी हाजी असद अहमद पूरी जिम्मेदारी के साथ बैठकें करेंगे व बैठक में मौजूद सभी लोगों के रजिस्टर पर हस्ताक्षर होंगे जिसकी एक-एक प्रति प्रदेश व जिला मुख्यालय को सौंपी जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन महानगर के 5 जोन, 25 सेक्टरों और 60 वार्डों में चुनाव प्रचार अभियान के लिए सपा कार्यालय लोहिया भवन में 25 मार्च सोमवार को बैठक कर कार्यक्रम घोषित करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि सभी बैठकों की मानिटरिंग के लिए सपा जिला अध्यक्ष के साथ पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छेदी सिंह, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव , पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, सपा कोषाध्यक्ष राम नरेश गुप्ता व पूर्व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य शामिल होंगे।
सपा-बसपा गठबंधन का चुनाव प्रचार 26 से
10
previous post