-चुनाव के दौरान कुनबे को बढ़ाने में जुटी सपा
अयोध्या। कांग्रेस के जिला महासचिव अधिवक्ता गणेश दत्त पाण्डेय अपने समर्थकों समेत रविवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सपा कार्यालय पर संक्षिप्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने पार्टी में उनका स्वागत किया। सदस्यता के बाद लोगों ने सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प भी लिया।
पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या सीट से प्रत्याशी पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग भाजपा सरकारों के क्रियाकलाप से त्रस्त है। जनता को आशा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक बार फिर उत्तम प्रदेश बनेगा। महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव न ेकहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी वर्गों के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य किया है, ऐसे में लोग समाजवादी पार्टी के पूर्ण बहुमत से सरकार बना कर रहेंगे। सपा में शामिल हुए अधिवक्ता गणेश दत्त पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह दल है जो भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है।
इसलिए आज समर्थकों समेत समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह कुनबा और तेजी से बढ़ेगा और दूसरे दलों के और लोग समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे। पार्टी के प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने इस मौके पर कहा कि आज 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतियों में विश्वास करते हुए पार्टी ज्वाइन की। महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने संचालन किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, दान बहादुर सिंह, श्रीचंद यादव, महेंद्र शुक्ला, राम भजन यादव, संजय सोनकर, संजय यादव, लक्ष्मण कनौजिया, अजय मिश्रा, मोहित यादव, दुर्गेश वर्मा, राकेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वालों में पंडित पवन त्रिपाठी, सत्येंद्र मौर्य, दिवाकर विश्वकर्मा, मंजीत यादव आदि शामिल रहे।
2017 से ही सपा सदस्य नहीं हैं अशोक सिंह
अयोध्या। मया ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह समाजवादी पार्टी के सदस्य 2017 से नहीं है। यह दावा समाजवादी पार्टी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया है । पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव का कहना है कि गोसाईगंज विधानसभा के मया बाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है उनका यह कहना कि वे समाजवादी पार्टी छोड़ कर आए हैं गलत है। यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर जिले की पांचों विधानसभा सीटों को जीतेगी और उसे सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है।