गठबंधन प्रत्याशी ने अधिवक्ताओं से किया चुनावी सम्पर्क
अयोध्या। प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के कार्यकाल में अधिवक्ताओं के लिये कई ऐतिहासिक कार्य हुए जिसे अधिवक्ता आज भी याद करते हैं। यह बातें कचेहरी में जनसम्पर्क के दौरान पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहीं। उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश में सपा की सरकार बनी अधिवक्ताओं का हमेशा सम्मान हुआ। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के बैठने के लिये चैम्बर का निर्माण व अधिवक्ता कल्याण निधि 75 हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख की गयी जो कि सपा सरकार का ऐतिहासिक कदम था। जनसम्पर्क के दौरान सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव पूरे कचेहरी परिसर में घूम-घूमकर अधिवक्ताओं से मिले और उनसे कहा कि अधिवक्ताओं का सम्मान समाजवादी पार्टी में ही है। भाजपा ने कभी भी अधिवक्ताओं का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने हमेशा अधिवक्ताओं की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और निराकरण किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न्याय करें कि लोकसभा क्षेत्र के लिये किसे चुनना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव व जिला महासचिव चन्द्रभान यादव की अगुवाई में पूरे कचेहरी परिसर में गठबन्धन के प्रत्याशी श्री सेन ने जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान छेदी सिंह, कृष्ण कुमार पटेल, आफताब रजा, सुरेन्द्र यादव, नसीम अहमद, अवधेश यादव, चैधरी देवेश सिंह, रामजी गुप्ता, कपिंजल कुमार निषाद, जयसिंह, राजकुमार मौर्या, अशोक कुमार तिवारी, चन्द्रलाल निषाद, शिवकुमार यादव, अजय गौतम, रामजनम यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, सहजराम यादव, सुशील कुमार वर्मा, राजमणि चक्रवर्ती, विजय कुमार राणा, अजय मिश्रा, रामकरन यादव आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि गठबन्धन प्रत्याशी श्री सेन ने नवीन मण्डी में सब्जी विक्रेताओं से जनसम्पर्क किया। इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, मोहम्मद फरीद, हामिद जाफर मीसम, मनोज जायसवाल, जाकिर हुसैन पाशा, रामअचल यादव, हिदायत उल्ला वारसी, अहमद जमीर सैफी, इमरान खान आदि मौजूद थे।