अयोध्या। माँ शान्ति सेवा फाउण्डेशन की प्रथम वर्षगाठ पर प्रकाशित प्रथम स्मारिका ’’शान्ति शिखर’’ का विमोचन मुख्य अतिथि इं. मिर्जा फिरोज शाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 मिर्जा शहाब शाह ने किया। स्मारिका का विमोचन के मौके पर डा0 जयन्ती चौधरी, डा0 अवधेश वर्मा सचिव, डा0 परेश पाण्डेय, मनीष चतुर्वेदी, कार्यक्रम आयोजक बसन्त राम व डा0 विनय प्रकाश मौर्य, श्रीमती नेहा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि इं. मिर्जा फिरोज शाह ने कहा कि समाज सेवा एक महान कार्य है। सेवा तन,मन,धन किसी भी प्रकार से की जा सकती है। चाहे वह बिल गेटस की संस्था द्वारा की जाय या शान्ति सेवा फाउण्डेशन या फिर किसी के भी द्वारा विशिष्ट अतिथि जयन्ती ने कहा कि महिला सशक्तिकरण तभी सम्भव है। जब खुद महिला का ख्याल महिला रखें। कार्यक्रम आयोजक बसंत राम ने कहा कि फाउण्डेशन समाज सेवा के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है तथा पर्यावरण पशु-पक्षियों एवं जनमानस की सेवा को तत्पर है। शान्ति शिखर स्मारिका युवा-युवतियों के लिए प्रेरक होगी साथ ही सबके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राम सुरेश शास्त्री, श्रीमती प्रतिमा कुमारी, श्रीमती मीना देवी, सिद्धि मौर्य, पूजा यादव, प्रियंका तिवारी, श्रीमती खुशबु शाही, शोभाराम, अमरजीत, सौरभ कुमार, देवी शंकर मौर्य, शिवम गुप्ता, सूरज चौधरी, दिनेश मौर्य, डा0 सन्तोष, नौशाद पार्षद, नरेश अग्रवाल, रंजीत यादव आदि मौजूद रहे।
माँ शान्ति सेवा फाउंडेशन की वर्षगांठ पर स्मारिका का हुआ विमोचन
9