आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में हुई कैरियर ओरियंटेशन वर्कशाप
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए कैरियर ओरियंटेशन वर्कशाप का एक दिवसीय आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के डायरेक्टरेट आफ प्लेसमेंट द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में इम्पीरियल स्कूल ऑफ एग्रिविजनेश के चीफ एक्जिक्युटिव ऑफिसर नारायण सिंह राव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। डॉ नारायण सिंह ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, बेहतर प्रस्तुतिकरण, कौशल विकास,कृषि आधारित उद्यमों के परियोजना निर्माण के साथ साथ अपनी प्रतिभा के आंकलन के सूत्र बताए। डॉ नारायण सिंह ने शिक्षा पूरी करने के बाद विद्यार्थियों को सरकारी सेवा अथवा जीवन यापन के लिए उद्यम स्थापित करने या फिर राष्ट्रीय अथवा बहुदेशीय संस्थाओं में कार्य करने के लिए खुद को तैयार करने के गुण सूत्र दिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विशेषज्ञ डॉ नारायण सिंह से अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को निदेशक प्रशासन डॉ आर के जोशी ने सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों को गम्भीरता से लेने तथा अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार होने में प्लेसमेंट डायरेक्टरेट के आयोजनों का लाभ लेते रहने का सुझाव दिया। डायरेक्टरेट आफ प्लेसमेंट सेल के उपनिदेशक तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी नियोगी ने कार्यशाला में उपस्थित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, मुख्यवक्ता तथा शिक्षक का स्वागत करते हुए कार्यशाला के मुख्य विन्दुओं पर विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने आवजीत कराया कि कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह का निर्देश है कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास व भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए ऐसे क्रियाकलाप निरन्तर जारी रहने चाहिए जिसके कर्म में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर कुलसचिव डॉ पी के सिंह, कृषि अधिष्ठाता डॉ डी के द्विवेदी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजय पाठक, डॉ उत्कर्ष त्रिपाठी,डॉ सत्यब्रत सिंह तथा डॉ शंभू प्रसाद प्रमुखरूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला में अंतिम वर्ष की कक्षाओं के कुल 166 विद्यार्थी उपस्थित रहे।