1
रूदौली-फैज़ाबाद ।बुधवार को रूदौली के सराय पीर व गुलचप्पा गांव के तीन युवाओ की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही जिले के चर्चित समाज सेवी राजन पांडेय के पुत्र अंकित पांडेय ने मृतको के घर पहुँच कर रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया । समाजसेवी के पुत्र सबसे पहले सरायपीर गांव पहुचे जहाँ मृतक राकेश के छोटे छोटे बच्चों व पिता दरगाही से मिलकर इस दुख की घड़ी में रोते बिलखते परिजनों को शांत कराया उसके बाद गुलचप्पा गांव में मृतक रामजीत व बीरेंद्र के घर पहुचकर मृतक के माता पिता से मिलकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया । इस मौके पर बब्बू पांडेय सोनू तिवारी ,राम बरन ,सत्यनाम ,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।