परिवार के साथ पिता ने बेटे के खिलाफ नगर आयुक्त से की शिकायत
अयोध्या। नगर निगम क्षेत्र से मुगलपुरा हैदरगंज निवासी एक व्यक्ति ने अयोध्या नगर निगम के आयुक्त को शिकायती पत्र सौंपा है। गैर कानूनी तरीके से उसके बेटे की ओर से नगर निगम में पैतृक मकान अपने नाम दर्ज कराए जाने को निरस्त करने की मांग रखी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के हैदर गंज मोहल्ला स्थित मुगलपुरा निवासी शिवपूजन यादव पुत्र रिहुली यादव ने परिवार के साथ नगर निगम पहुंच नगर आयुक्त को शिकायती पत्र सौंपा है। शिव पूजन का कहना है कि उसके चार बेटे राजबहादुर, राजेंद्र, विजय और अजय हैं। मोहल्ले में उसका पैतृक मकान है। पत्नी किरन देवी की 11 नवंबर 17 को मौत हो गई थी। अभी संपत्ति का लड़कों में कोई बंटवारा नहीं हुआ है बावजूद इसके बेटे राजेंद्र यादव ने गैर कानूनी ढंग से नगर निगम में मकान का इंद्राज अपने नाम करा लिया। इतना ही नहीं उसने 16 अगस्त 19 को मकान का बैनामा हरिहर साहनी के नाम कर दिया। उसने नगर निगम से निकल निकलवाई तो मामले की जानकारी हुई। जिसको लेकर तू ने शिकायत की तो सुनवाई के लिए 16 जनवरी 2020 की तिथि तय की गई। तबीयत खराब होने के चलते हुए 9 अप्रैल की सुनवाई में शामिल नहीं हो सका और पटल सहायक मंटू तिवारी की मिलीभगत से एक पक्षीय निर्णय लेते हुए शिकायत खारिज कर दी गई। मकान है बाकी परिवार के जीवन यापन का आसरा है। ऐसे में प्रकरण की जांच करवा गैरकानूनी इंद्राज को निरस्त किया जाए।