-अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुचेरा के पास हुई दुर्घटना
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा बाजार के पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की बाइक में टक्कर लग गई। बाइक सवार मां बेटे गम्भीर घायल हो गए। जब तक लोग मदद में पहुंचते बेटे ने दम तोड़ दिया। मां की हालत गम्भीर है। हादसा शुक्रवार देर शाम अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कुचेरा बाजार पेट्रोल पम्प के निकट हुआ। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां को अस्पताल भेजवाया और बेटे के शव का पंचनामा कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के हरिनाथपुर गांव निवासी 28 वर्षीय उमेश कुमार यादव पुत्र जगदम्बा प्रसाद बाइक से अपनी मां को लेकर भुलना पुर गांव निमंत्रण गया था। शुक्रवार की रात ही उमेश अपनी मां को बाइक पर बैठा कर घर लौट रहा था। अचानक कुचेरा बाजार के पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। घटना के समय सड़क भी सूनी थी। मौके से चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। गम्भीर घायल बेटे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
किसी राहगीर की सूचना पर पहुंची इनायतनगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, घटनाकारित वाहन की तलाश में रोड पर लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। स्थानीय लोगों की माने तो मृतक सेवरा मोड़ पर मेडिकल स्टोर की दुकान संचालित करता था। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही साथ घटनाकारित वाहन व चालक की तलाश ले लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। उक्त मामले में परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।