-अवैध संबंध के चलते हुई थी हत्या, नहर में मिला था शव
अयोध्या। जनपद के रौनाही थाना पुलिस ने गुमशुदा युवक की लाश नहर में मिलने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने वारदात की बात कबूल कर ली है। उसके पास से आला कत्ल चाकू भी बरामद हुआ है।
गौरतलब है कि 26 जून की सुबह रौनाही थाना क्षेत्र के सुचितागंज खिरौनी का रहने वाला चांद बाबू उर्फ इमरान अपने बिस्तर से गायब मिला था। उसकी मोबाइल भी स्विच ऑफ मिली थी। 25 जून की मध्य रात्रि वह सोने के लिए छत पर गया था। प्रकरण में परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी और तलाश में जुटे थे। 26 जून की सुबह कैंट थाना क्षेत्र के हरिपुर जलालाबाद क्षेत्र में लापता चांद बाबू उर्फ इमरान का शव मिला था। मृतक के गले पर धारदार हथियार से कटे का निशान था और उसका हाथ पैर बंधा हुआ था।
मामले में मृतक के भाई मो. कैश ने सुचितगंज के ही मोहल्ले कोरियन टोला निवासी युवती ज्योति, उसके पिता रमेश, माता, भाई करन और राम अवतार तथा मोहल्ले के ही अमित समेत छह के खिलाफ साजिश, हत्या और शव को छिपाने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साजिश के तहत युवती से फोन करवा चाँद को घर बुलाकर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की श्वास नली कटने के चलते मौत की वजह सामने आई थी।
विवेचना में जुटी रौनाही पुलिस ने मंगलवार को सोहावल कट के पास से करन उर्फ रामकरन रावत निवासी कोरियन टोला सुचितागंज थाना रौनाही को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि करन उर्फ रामकरन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद करा दिया है पूछताछ में करन उर्फ रामकरन ने बताया है कि मृतक चांद बाबू उर्फ इमरान का उसकी बहन से अवैध संबंध था और इस अवैध संबंध के चलते वह तथा परिवार के लोग आजिज आ गये थे।
जिसके चलते चाँद बाबू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और बहन से मिलने आये चांद बाबू उर्फ इमरान की पिता रमेश कुमार के साथ मिलकर हत्या कर दी तथा शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी का चालान किया गया है। साथ ही अन्य आरोपी की तलाश कराई जा रही है।