कभी खुशी कभी गम, है बाइपोलर मूड-डिसआर्डर का सितम

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पेंडुलम समान झूलता है द्विध्रुवी-विकार ग्रसित दिमाग़, अंधविश्वास व संकोच, मनोउपचार के अवरोध : डा. आलोक मनदर्शन

डा. आलोक मनदर्शन

अयोध्या। बाइपोलर मूड-डिसऑर्डर या द्विध्रुवी मनोदशा-विकार अथवा द्विरूपी भावनात्मक- विकार आदि नामो से सम्बोधित यह ऐसा मनोरोग है जो भावनात्मक-संयम को दुष्प्रभावित करता है तथा लंबे समय तक भावनात्मक उतार-चढ़ाव होता है जिसमें उदासी,उन्माद, क्रोध और तनाव की अनुभूति होती है। इसके के दो रूप होते हैं । एक रूप डिप्रेशन या अवसाद तथा दूसरा मैनिया या उन्माद का होता है।

अवसाद में हताशा व उदासी के मनोभाव से व्यक्ति अति गमगीन रहता है तथा जीवन की रुचि व उमंग शून्य हो जाते है तथा निराशा के विचार व भाव हावी होते हैं। पर कुछ हफ्ते अवसाद या उदासी के बाद उन्माद की मनोदशा हावी हो जाती है, जिसमे व्यक्ति अति खुशी व उमंग के साथ ही अति आत्मविश्वास व दम्भ से भी भर जाता है। इस प्रकार व्यक्ति का मूड घड़ी के पेंडुलम की तरह अवसाद व उन्माद के दो छोर में झूलता रहता है।

मूड विकार का प्रमुख कारक मूड-स्टेबलाइज़र हार्मोन सेराटोनिन व रिवॉर्ड-हार्मोन डोपामिन का असन्तुलन है। मादक द्रव्य व्यसन व मनोआघात उत्प्रेरक का कार्य करते है। मूड विकार के प्रमुख लक्षणो में अनिद्रा या अतिनिद्रा, भूख में कमी या वृद्धि, रुचि में कमी या बढ़ोत्तरी, खुशी का अभाव या अतिखुश, ऊर्जा में कमी या अति ऊर्जावान , निर्णय क्षमता में कमी या हवाई निर्णय लेना, आत्म-सम्मान में कमी या दम्भ भरना, अपराध बोध या शत्रुता बोध, सिरदर्द,पेट दर्द, चिड़चिड़ापन व आक्रामकता जैसे लक्षण प्रमुख होते हैं। इन्ही लक्षणो के आधार पर मूड डिसऑर्डर का निदान तथा मनोउपचार होता है।

इसे भी पढ़े  नर सेवा ही नारायण सेवा : महन्त कमलनयन दास शास्त्री

संज्ञानात्मक-व्यवहार थेरेपी (सीबीटी) व मनोरसायन को संतुलित करने वाली दवाओं से स्वस्थ मनोदशा की पुनर्स्थापना हो जाती है। जागरूकता की कमी व अंधविश्वास मनोउपचार में प्रमुख बाधा है। 30 मार्च से शुरु हुए ’वर्ल्ड बाइपोलर मूड-डिसऑर्डर जागरूकता सप्ताह’ वार्ता मे डा आलोक मनदर्शन ने यह जानकारी दी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya