अयोध्या। डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के फौजी 44 वर्षीय विजय सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी सहोता कोटिया होंसियारपुर पंजाब की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। डोगरा रेजीमेंटल सेंटर में तैनात फौजी के सीने में दर्द सुबह शुरू हुआ साथी जवान अनिल कुमार उसे लेकर जिला चिकित्सालय प्रातः लगभग 10.40 पर पहुंचे इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. अजय तिवारी ने जांच के उपरान्त मृत घोषित करते हुए शव को मर्चरी में रखवा दिया तथा पोस्टमार्टम के लिए कोतवाली नगर पुलिस को मेमो भेज दिया है।
फौजी की हार्टअटैक से मौत
25
previous post