सोहावल। तहसील क्षेत्र के 305 बूथों पर अब तक 1583 मतदाता दिव्यांग पाए गए है। जो आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि कुल 1583 दिव्यांग मतदाताओं में दोंनो आंखों से दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 141 है। जिनके मतदान को लेकर चुनाव आयोग गंभीर है। इन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए हर तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी। पूंछे जाने पर उप जिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया दिव्यांग मतदाताओं वाली पोलिंगो पर मतदान कराने की ट्राई साइकिल सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा दोंनो आंखों से दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर सहायक की सहायता लेने की सुविधाएं दी जाएगी।
Tags Ayodhya and Faizabad sohawal सोहावल में 1583 दिव्यांग मतदाता करेंगे मतदान
Check Also
विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, अब बड़े बकायेदारों का नाम होगा सार्वजनिक
-सब डिवीजन सोहावल में गत माह तक सामने आई लगभग एक अरब 31 करोड़ की …