क्रिकेट खेल मनाई दिवाली
अयोध्या। प्ले फ़ॉर पीस नाम से स्वर्गीय फैज़ान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पहाड़गंज, घोसियाना में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन करते हुए शिक्षक सिराजुल हक़ ने कहा कि क्रिकेट सामूहिकता के एहसास को विकसित करता है। जहाँ ग्राउंड बनाने से लेकर खेलने में एक टीम काम करती है। टीम में साझे फ़ैसले और मिलकर काम करने की संस्कृति बनती है। हमको युवाओं के बीच ऐसे समुदाय स्तरीय प्रयासों को और बढ़ाना चाहिए। जिससे की आस पास के युवा एक दूसरे को जाने समझे। उसके ज्ञान, कौशल और चुनौतियों से रूबरू हो। एक जो आभासी डर एक पड़ोसी का दूसरे पड़ोसी से बन रहा है। उसको ऐसे प्रयास सकारात्मक नज़रिये से ख़त्म कर सकते है। क्रिकेट टूर्नामेंट में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर आये पहाड़गंज ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता ने कहा कि हमारी पंचायत के युवाओं में खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह है। मैं देखता रहता हूं कि छोटी छोटी जगहों पर युवा जमा होकर खेल रहे है। कौन किस वर्ग का है इसमें कोई फर्क नहीं पढ़ता है। खिलाडी बस खिलाड़ी होता है। उसको अपनी टीम और साथियों में रूचि होती है। ग्राउंड से प्यार होता है। हमारे यहाँ अब ग्राउंड तो है नहीं। फिर भी युवा खेल में प्रयासरत है। इससे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मुझे जो भी खेल के लिए करना पढ़े, मैं सदैव तात्पर्य रहुगा। इस टूर्नामेंट में छः टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच स्टार क्लब और ड्रीम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें ड्रीम क्रिकेट क्लब को स्टार क्लब ने बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराया। सटार क्लब के टीपू को मैन ऑफ दिया गया। दूसरा मैच नाइन ब्रदर्स और नाइन स्टार वन्डर के बीच खेला गया। जिसमें नाइन स्टार वन्डर को 7 रनों से हराकर मैच जीत लिया। तीसरा मैच 786 और अज़हार क्लब के बीच खेला गया। जिसमें अज़हार क्लब को 786 क्रिकेट क्लब ने 37 रनों से हराकर इस मैच को जीत लिया। ये मैच दो सीनियर टीमों के बीच खेला गया था तो जो ये मैच जीता वो सीधे फाइनल खेला। ये पहला से तय हुआ था। इस टूर्नामेंट का एक मात्र सेमीफाइनल नाइन ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 71 रन बनाए। 72 रनों का पीछा करने उतरी नाइन ब्रदर्स की टीम सिर्फ 47 रन ही बना पाई। इस मैच को 24 रन से जीतकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल मुकाबला 786 और स्टार क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार क्लब ने 10 ओवरों 96 रनों का एक विशाल स्कोर बनाया। जिसमें दानिश ने अकेले 62 रनों की एक शानदार पारी खेली। 786 क्लब 97 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाज़ी करने उतरी। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के करना पूरी टीम 65 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से 31 रनों से स्टार क्लब ने पहले फैज़ान कप को अपने नाम कर लिया। दानिश फ़ाइनल मुकाबले के मैन ऑफ दा मैच रहे। समापन समारोह में पूर्व क्रिकेटर और सामाजिक कार्यकर्त्ता गुफरान सिद्दीकी ने कहा कि घोसियाना में हमेशा से ही बेहतर खिलाड़ी रहे है। शहर में होने वाले हर टूनामेंट में एक दो टीमें घोसियाना से रही है। यहाँ क्रिकेट, फुटबाल और कबड्डी तीनों खेलों की टीम बनती रही है। यहाँ कई सालों तक विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताए होती रही है। पिछलें कुछ समय से रुक गई थी। ये दुबारा हुई शुरुवात युवाओं के खेल और स्वास्थ्य विकास में बेहतर दिशा है। जोकि एक स्वस्थ्य समाज के लिए बहुत ज़रूरी है। सभी आये अथितियों ने विजेता और उप विजेता दोनों टीमों के मोमेंटों और ट्राफी दिया गया। आयोजक मंडल टीम के सदस्य मोहम्मद इमरान और मोहम्मद रिज़वान दोनों ने सभी टीम के खिलाडियों, अतिथियों और दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये प्रयास बहुत कम समय में शुरू किया गया। सभी के साथ से इस काम को पूरा किया जा सका है। हम कोशिश करेंगे कि इस प्रयास को नियमित आगे बढ़ाया जाए।
160 Comments