अयोध्या। कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते देश में चल रहे लॉक डाउन समाजसेवियों ने इंसानों के साथ जानवरों को भी भूखा ना रहने का संकल्प ले रखा है इसी कड़ी में शहर के जनौरा ग्राम सभा युवा समाजसेवी टोनी सिंह इन दिनों लगातार जुड़वा शहर अयोध्या फैजाबाद के विभिन्न स्थानों पर जाकर बेजुबान गाय व बंदरों को भरपेट भोजन करा रहे हैं श्री सिंह द्वारा बंदरों को मुख्य रूप से केला खिलाया जा रहा है जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और समाजसेवी द्वारा जरूरतमंदों को राशन भी वितरण कराया जा रहा है सोमवार को समाजसेवी टोनी सिंह ने देवकाली मंदिर के पास सैकड़ों बंदरों को केला खिलाया इसके बाद राम नगरी अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर जाकर उन्होंने बंदरों को केला खिलाने के साथ ही गाय को भोजन कराया उनके साथ सहयोगी गढ़ में पवन कुमार पांडे आशुतोष पांडे अभिलाष के अलावा अन्य समाजसेवी मौजूद रहते हैं समाजसेवी टोनी सिंह ने बताया कि उनके द्वारा इस तरह का नेक कार्य लगातार जारी रहेगाl
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad देवकाली मंदिर बेजुबान गाय व बंदरों को भोजन करा रहे समाजसेवी टोनी सिंह समाजसेवी टोनी सिंह
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …