– सेन्सस-2021 में सभी वर्गों की होनी चाहिए जातिवार जनगणना
सुलतानपुर। जिले में दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लौटन निषाद ने कई जगह समाजवादी चौपाल लगाई। लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत गोपीनाथपुर में समाजवादी चौपाल व जनसंवाद सम्मेलन विधानसभा अध्यक्ष नन्हेराम निषाद प्रधान के संयोजकत्व व भोलानाथ निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि चौ. लौटन निषाद ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर संघ लोक सेवा आयोग को निष्प्रभावी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने निषाद समाज के साथ विश्वासघात व वादाखिलाफी किया है।मण्डल विरोधी भाजपा पिछडेवर्ग व दलित वर्ग की हितैषी नहीं हो सकती।कांग्रेस व भाजपा दोनों ओबीसी आरक्षण व सेन्सस की विरोधी है। निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार बिना प्रतियोगी परीक्षा के सीधे केंद्र सरकार के मंत्रालयों व विभागों में संयुक्त सचिव व निदेशक लैटरल इंट्री/पार्श्व भर्ती द्वारा बनाये जा रहे हैं। जो यूपीएससी के सम्मान व निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह है। संघ नियंत्रित भाजपा सरकार यूपीएससी को निष्प्रभावी करने के षड़यंत्र में जुटी हुयी है। श्री निषाद ने
केन्द्र सरकार पर अनुच्छेद-15 ( 4) व 16(4) की व्यवस्था को निष्प्रभावी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार संविधान के विरूद्ध काम कर रही है। संविधान, लोकतंत्र व सामाजिक न्याय व संघ लोक सेवा आयोग पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
समाजवादी चौपाल को सपा पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मंगला प्रसाद निषाद, सोनू निषाद, सावित्री देवी,रामाशीष गौड़,जितेंद्र निषाद ,बड़ेलाल दुबे,अमरनाथ निषाद,अजय कुमार यादव, समर बहादुर शर्मा,जंगबहादुर गौतम,राहुल गुप्ता,दिनेश कुमार प्रजापति,देवेंद्र कुमार चमार आदि ने भी सम्बोधित किया।