कुमारगंज । समाजसेवी राजन पाण्डेय ने शिवनाथपुर स्थित आवास पर फैजाबाद लोकसभा अंतर्गत आने वाली विधानसभा अयोध्या बीकापुर रुदौली गोसाईगंज मिल्कीपुर से आए सभी शुभचिंतकों को बुलाकर आने वाले मंदिर मस्जिद पर जल्द आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर विचार विमर्श कर बैठक की। बैठक में समाजसेवी राजन पाण्डेय ने कहा कि किसी भी सूरत में आप लोग आपसी भाईचारा न बिगाड़े यदि कोई आपसी भाईचारा बिगड़ता है तो इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल दे या फिर संबंधित थानाध्यक्ष या फिर क्षेत्राधिकारी को दीजिए जिससे उस पर उचित कार्रवाई हो सके क्योंकि हमें आपको बहुत सावधानीपूर्वक रहना है बहुत सजग प्रहरी की तरह रहना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की आदत सी बन गई है राजनीति के लिए किसी का भी खून बहा सकते हैं उन लोगों को इससे कोई लेना देना नहीं है हमें आपको गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना है और बताना है कि किसी भी सूरत में आपसी भाईचारा ना बिगाड़े क्योंकि हम पहले इंसान है उसके बाद हिंदू या मुस्लिम हैं इस नाते इंसानियत के नाते हमें भाईचारा कायम रखना चाहिए गलत चाहे हिंदू करें या मुस्लिम करें उस पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि हम लोग भी चाहते हैं फैसला जल्द आए जिससे इसपर राजनीति बंद हो। बैठक में माया से जिला पंचायत सदस्य राम अजोर निषाद, अवधी भोजपुरी के गायक समीर खान, विमलेश शुक्ला, श्यामू वर्मा, सुरेश मास्टर, विकास निषाद, अभिषेक निषाद, विजय निषाद, रामबली निषाद, रजी अहमद, वसीम, तालिब, समीर, असलम, अल्ताफ सचिन पिंकू संतोष संत्री राजबहादुर कालीचरण रामजीत दुबई धर्म चंद सुखदेव अनिल मिश्रा मोंटी शुक्ला आलोक पांडे अंकित मनीष सोनू राजू संजय बाबू आदि लोग मौजूद रहे
7