अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडे द्वारा जनपद के रुदौली विधानसभा के ग्राम सभा फिरोजपुर में विगत दिनों आग लग जाने के कारण आठ गरीब परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी सूचना मिलने के उपरांत उन्होंने अपने पुत्र अंकित पाण्डेय को भेजकर सभी अग्नि पीड़ित परिवार को कंबल महिलाओं को साड़ी व पाचं-पाच सौ रूपये की त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई एवं आगे भी मदद का पूर्ण भरोसा दिया इस मौके पर शिवकेश शुक्ला, प्रदीप रावत, बृजमोहन आदि लोग मौजूद थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अग्नि पीड़ित परिवारों को समाजसेवी ने दी इमदाद
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …