रूदौली। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सरकार के पास संसाधनों की कमी न होने पाये इसके लिए समाजसेवी व सक्षम वर्ग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि भेज रहे हैं। नगर निगम अयोध्या क्षेत्र के रीड गंज निवासी समाजसेवी सूर्यबक्स सिंह उर्फ मुन्नासिंह ने प्रदेश के कोविड केयर फंड में 1 लाख 1 हजार रूपए का चेक जिलाधिकारी को सौंपा। उनके इस सहयोग पर रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने आभार जताया है। उंन्होने कहा कि श्री सिंह एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने हमेशा समाज सेवा में निःस्वार्थ अपना योगदान दिया । उनमें कुछ पाने की इच्छा कभी भी किंचित मात्र भी नहीं दिखाई पड़ी ।आज जब वे वृद्धावस्था में 80/85 वर्ष की उम्र के होने पर भी उनके मन में संकट के समय मानव जीवन के कल्याण के लिए योगदान करने का विचार आने पर उनके द्वारा योगदान करना निश्चित ही निःस्वार्थ समाजसेवी होना प्रतीत होता है ।विधायक ने कहा कि आज वर्तमान में समाज सेवा की भावना रखने वालों को उनसे प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में मानव जीवन के कल्याण के निमित्त कार्य करना चाहिए। क्षेत्रीय विधायक ने सक्षम लोगों से अपील की है कि वर्तमान संकट में सरकार का आर्थिक सहयोग करने के लिए आगे आवें। इसके साथ ही उन्होंने लोगो से अपील की कि घरो मे रहकर लॉकडाउन का पालन करे तथा देश को कोरोना जैसी महामारी से जीतने मे मदद करे। इसी तरह नारायण दास खत्री मोमोरियल ट्रस्ट के सचिव डा. निर्मल खत्री ने कोरोना वायरस आपदा कोष में जिलाधिकारी के माध्यम से सहायता राशि प्रदान किया। ट्रस्ट के ट्रस्टी राजकुमार खत्री, पुनीत मेहरोत्रा व प्रभात रंजन ने 51 हजार रूपये का चेक जिलाधिकारी को सौंपा। सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान ध्येय आईएएस के अनुभवी अध्यापक विजयवेद ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत आपदा कोष में एक लाख रुपये प्रदान किया। उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि देश पर जब भी संकट आए तो मजबूती से देश के साथ खड़ा होना चाहिए उन्होंने कहा कि वो आगे भी अपनी क्षमता के अनुसार मदद करते रहेंगे।
26