लॉकडाउन में गरीब व असहायों की मदद में जुटे रहे समाजसेवी

by Next Khabar Team
4 minutes read
A+A-
Reset

भोजन व राशन का वितरण कर लोगों को पहुंचा रहे राहत

अयोध्या। लॉकडाउन में दुश्वारियों का सामना कर रहे लाचार गरीब वर्ग को भोजन व राशन वितरण करने में समाजसेवी सोमवार को भी जुटे रहे। मोहल्ला मोहल्ला जाकर समाजसेवियोंने जरूरतमंदों में भोजन व राशन का वितरण किया।
जयप्रकाश नारायन वार्ड के पार्षद अनिल सिंह ने अपने तथा रिकाबगंज वार्ड में 31 गरीबों को चिन्हित करके उन्हें 21 दिन का राशन व दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण किया। अनिल सिंह ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में गरीबों की मद्द करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सक्षम व सम्भांत व्यक्तियों को इसके लिए आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि इस बीमारी के खिलाफ हम सब को मिलकर लड़ाई लड़नी होगी। प्रत्येक व्यक्ति को अपने क्षेत्र मे रहने वाले व्यक्तियों की जरुरतों का ख्याल रखना होगा। अपने भीतर वसुधैव कुटुम्बकम का भाव जागृत करना होगा। यह हमें इस संघर्ष से विजय की ओर अग्रसर करेगा। इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, भानू प्रताप सिंह, मनीष तिवारी, सोनू श्रीवास्तव, समाजसेवी सुनील सिंह, बाबू यादव मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर “न कोई साथी भूखा रहने पाये, न कोई साथी परेशान होने पाये“इसी संकल्प को पूरा करने के लिये लाक डाउन के 14वे दिन जरूरतमंदो की मदद के लिए पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पाडेंय “पवन पांडेय“ने बन्धा जमथरा,बन्धा रेतिया में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम,समाजवादी नेता विजय निषाद,अरूण निषाद, मो०कामिल आदि के साथ जरूरतमंद लोगो को 500 फूड पैकेट वितरित किया।तथा पूर्व मंत्री तेजनारायण पाडेंय“पवन पाडेंय“ ने गुरूनानक ऐजूकेशन सोसाइटी द्वारा मेसानिक लाज में जहां प्रतिदिन 1500 लोगो को भोजन कराया जा रहा है वहां भी अपनी टीम के साथ पहुचंकर पूर्व मंत्री तेजनारायण पाडेंय “पवन पाडेंय“जी ने जरूरतमंदो की सेवा की। श्री पाडेंय ने कहा कि अयोघ्या विधानसभा में समाजवादी कार्यकर्तागण जरूरतमंदो की सेवा सहयोग में लगातार तन मन धन से लगे,“हम लोग गरीबो के घर का चूल्हा लगातार जला रहे है“एवं बाहर से आने वाले लोगो से अपील किया कि आप सभी अनिवार्य रूप से अपनी जांच कराये।इससे आप स्वयं के साथ अपने परिवार वा समाज की रक्षा कर सकेगे।
शहर व गांव की गली, मोहल्लों में जरूरतमंद परिवारों में भोजन- पानी व चिप्स और बिस्कुट के पैकेट ओम शिवालय परिवार की सिंधी समाज की युवा टीम ने वितरित किए साथ ही साथ दिन रात सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को भी भोजन वितरित किया गया प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि शिवालय परिवार के शिवराय व गणेश राय की देखरेख में जरूरतमंदों के लिए दिन रात भोजन सामग्री बन रही है जिसमें सिंधी समाज की महिलाओं का भी विशेष योगदान है प्रतिदिन चार पहिया वाहनों से लगभग ढाई- तीन हजार भोजन के पैकेट बनवा कर सिंधी समाज के आसूदा राम बत्रा राजकुमार मोटवानी, कन्हैया लाल सागर, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, इंद्र कुमार साधवानी, राजेश माखीजा, उमेश संगतानी, पुरुषोत्तम दासवानी, जय मनध्यान, महेश लखमानी, दिनेश सागर दीनू ,सुनील उतरानी , कैलाश साधवानी, राजेश जसवानी, अजय रतनानी ,किशोर वलेशाह, राजू माखीजा, सोनू लखमानी, तारकेश्वर माखीजा, रितेश मोटवानी, अमित खत्री, प्रकाश रूपानी, संतोष मोटवानी, डैनी खत्री आदि अलग अलग टीम बनाकर अलग-अलग वाहनों से वितरित कर रहे हैं
नवाब हसन रजा खां द्वारा सन 1790 में निर्मित वक्फ मस्जिद हसन रजा खां चौक, फैजाबाद जिला अयोध्या द्वारा 100 जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई। मस्जिद के मुंत्जिम मुतावली डॉ0 मिर्जा शहाब शाह ने बताया की उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के निर्देशानुसार मस्जिद के कोष से प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को 5 किलो आटा 4 किलो चावल डेढ़ किलो अरहर की दाल 1 किलो तेल एवं 1 किलो पिसा नमक वितरित किया गया। डॉ0 शहाब ने बताया की मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद हुज्जत एवं पेश नमाज मौलाना मुहम्मद मोहसिन के कुशल निर्देशन एवं वक्फ बोर्ड के सहयोग से मस्जिद आज इस स्थिति में थी कि उसने देश के इस संकट के समय में फैजाबाद के 100 मुसीबत जदा परिवारों की कुछ थोड़ी बहुत सहायता कर सकी।
इसी तरह गोसाईगंज क्षेत्र में लाकडाउन के बाद गरीब और मजदूरों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए समाजसेवी उनकी दिल खोल कर खूब मदद कर रहे हैं। रविवार को गोसाईगंज के राईस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी समाजसेवी रामसागर वर्मा उनके साथ जिला पंचायत सदस्य राजित राम पटेल, विकास बर्मा, अभय राज वर्मा ने जरुरत मंदों की मदद के लिए काजीपुरगारड, पकरैला, संमदा, पुरवा, चंद्रदीप मे सैकड़ों गरीबों को खाद सामग्री सौंपा। वही साथ-साथ कई जगह माक्स देकर लोगों को कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचाव के बारे में जानकारी भी दिया साथ में मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल कटरा तथा श्रीनाथजी ट्रेडर्स भी मौजूद रहे। समाजसेवी राम सागर वर्मा ने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन समाज के लिए जीना भी एक तपस्या है और इसमें ही आत्म सुख की प्राप्ति होती है। क्योंकि समाज सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं। इसका मौका भी हर किसी को नहीं मिलता, भगवान यदि किसी को इस लायक बनाता है तो उस व्यक्ति को हर हाल में जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।

इसे भी पढ़े  जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, सपा को उससे होती है पीड़ा : योगी आदित्यनाथ

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya