अयोध्या। कबीर एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन इकबाल मुस्तफ़ा के दिशा निर्देश और सहयोग से फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव उमर मुस्तफ़ा ने 6 दिनों से लगातार कोरोना आपदा और लॉकडाउन के बीच फसे हुए परिवारो के दर्द को समझा और उन पीड़ित परिवारों के सहायता के लिए बाहर से आने वाले यात्रियों का भोजन वितरण एवं गरीब परिवार को प्रशासन की मदद से चिन्हित करके उन तक राहत सामग्री पहुँचाने का काम किया साथ ही साथ मरीज़ों तक दवाई भी पहुँचाई और उनको साफ सफाई रखने का, सोशल डिसटेनसिंग बनाने का एवं सही हाथ धुलने के तरीके का प्रशिक्षण दिया और इस कार्य में डॉ. आदिल मुस्तफ़ा, ओवैस और ज़िला के पुलिस प्रशासन ने सहयोग दिया।
भाजपा नेता अभय सिंह के नेतृत्व 75 परिवार को राशन किट मुहैया कराई गई

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की थी कि अपने घर में रहे लोग डाउन का पालन करें बाहर ना निकले 21 दिन के लोग डाउन के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी व भाजपा नेता अभय सिंह के नेतृत्व में जिले में विभिन्न स्थानों पर लगभग 75 परिवार को राशन किट मुहैया कराई गई जिसमें राहुल सिंह वीसेन ने भी अपना योगदान राशन के जिले के कंधारी बाजार महाजनी टोला नियावां चौराहा सिविल लाइन सहित कई अन्य स्थानों पर राशन वितरित किया गया इस दौरान राशन सामग्री में चावल आटा व दाल का वितरण किया गया।