राजू अवस्थी लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है
अयोध्या। मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए अयोध्या के प्रसिद्ध समाजसेवी विकास श्रीवास्तव ने कैंसर पीड़ित राजू अवस्थी की सहायता के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की। आर्थिक सहायता प्रदान करते समय उन्होंने कहा कि किसी की मदद करना ही सच्ची मानवता है। समाज में हर व्यक्ति को अपने स्तर पर आगे आकर ऐसे मरीजों की सहायता करनी चाहिए जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।
राजू अवस्थी लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। बढ़ते इलाज के खर्च के कारण परिवार कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा था। ऐसे समय में समाजसेवी विकास श्रीवास्तव की ओर से की गई यह सहायता उनके परिवार के लिए बड़ी राहत साबित हुई है।
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने विकास के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी इस पहल से समाज में प्रेरणादायक संदेश जाएगा। उन्होंने हमेशा से जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्परता दिखाई है। चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य या सामाजिक सेवा से जुड़ा कोई भी कार्य हो। कोरोना के कठिन समय में भी उन्होंने 4000 हजार से ज्यादा परिवारों के राशन वितरित किया था। और ठंड में वह प्रत्येक वर्ष जरूरतों को बड़ी संख्या में कम्बल और गर्म कपड़े वितरित करते हैं।
विकास श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और यदि हमारे छोटे से प्रयास से किसी का जीवन बचाया जा सके या उसके परिवार में मुस्कान लौट आए, तो यही सबसे बड़ा पुरस्कार है।