अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज द्वारा प्रतिदिन सेवा संकल्प कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला अस्पताल तक विभिन्न ज़रूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अस्पताल में मरीजों एवं उनके तामीरदारों तथा वहां उपस्थित मेडिकल स्टाफ एवं पुलिस कर्मियों को भी भोजन के पैकेट वितरित किए गए। रिकाबगंज के चौकी प्रभारी अमित कुमार विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिए कायस्थ सेवा समाज तन मन धन से समाज और कोरोना योद्धाओं के साथ है। इसके पश्चात चौक घंटाघर में उपस्थित चौकी चौक प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने अपने पुलिस कर्मियों से माइक पर विशेष रुप से घोषणा करवा कर वहां उपस्थित ज़रूरतमंद लोगों को भोजन लेने के लिए बुलाया। इस अवसर पर कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को प्रशासन द्वारा बनाए गए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना चाहिए । रीडगंज चौराहे पर उपस्थित अलीगढ़ चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश यादव ने भोजन वितरण में विशेष योगदान किया। इसके अलावा अयोध्या से जिला अस्पताल तक मार्ग में दिख रहे सभी ज़रूरतमंद लोगों को कायस्थ सेवा समाज के पदाधिकारियों ने भोजन के पैकेट बांटे। भोजन पैकेटों का प्रबन्ध संगठन के कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।भोजन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया ।
मरीजों के तीमारदारों को भोजन करा रहे समाजसेवी विजेश श्रीवास्तव
10