अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडे ने खून देकर एक गरीब की जान बचाई। मिल्कीपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा बकौली के निवासी गोपी पासवान के भतीजे की तबीयत अधिक खराब होने के कारण पिछले 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती है डाक्टरों ने उन्हें तुरंत खून की व्यवस्था करने को कहा 4 दिन दौड़ने के बाद जब उनको खून नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत समाजसेवी राजन पांडे को दी राजन ने स्वयं जिला अस्पताल जाकर खून निकलवाया तथा आर्थिक मदद करके उस गरीब की जान बचाने की कोशिश की तथा आगे भी हर प्रकार का यथासंभव मदद का आश्वासन दिया समाजसेवी राजन ने बड़े दुखी मन से कहा कि आज हमारा समाज किस ओर जा रहा है 1 यूनिट खून के लिए व्यक्ति को दर दर भटकना पड़ रहा है उन्होंने कहा मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं कि मेरे खून से किसी व्यक्ति की जान बच जाए ।
वहीं दूसरी ओर मिल्कीपुर विधानसभा के घूरेहटा में लगी भीषण आग से दो अग्नि पीड़ित परिवार को वह बीकापुर विधानसभा के हरिदासपुर में पांच अग्नि पीड़ित परिवार व रुदौली विधानसभा के करौंदी में 6 अग्नि पीड़ित परिवार को दरी चद्दर महिलाओं को वस्त्र राहत सामग्री व 500-500 रूपये की त्वरित आर्थिक मदद की एवं आगे भी मदद का भरोसा दिया वहां पर मनजीत निषाद श्यामू वर्मा गोपी पासवान मोंटी शुक्ला अनिल मिश्रा देवमणि शुक्ला पिंटू तिवारी अमरीश पांडे सुनील तिवारी सोनू तिवारी आशीष पांडे मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad समाजसेवी ने खून देकर बचाई गरीब की जान समाजसेवी राजन पांडे
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …