अयोध्या। बड़े मंगलवार के अवसर पर रानोपाली स्थित संजय जैन के कोल डिपो परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ भंडारे में आयोजकों द्वारा हनुमान े भक्तों को केला, बुंदिया मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया गया। समाजसेवी संजय जैन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इसी स्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है और इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर भंडारे का आयोजन किया गया है और उचित दूरी बनाकर हनुमान जी के भक्तों को प्रसाद वितरण करा गया भंडारे का आयोजन में वीरेंद्र सिंह उमेश जीवानी ,संजय आदि मौजूद रहे।
बड़ा मंगल पर समाजसेवी संजय जैन ने कराया भंडारा
11